गाँधी है सबके लिए कार्यशाला - श्री स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल, नवसारी, गुजरात - 25 सितम्बर, 2019
संग्रहालय विज्ञान विभाग द्वारा 25 सितम्बर, 2019 को गांधीजी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में श्री स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल, नवसारी, गुजरात में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गांधीजी की समग्र विचारधारा, उनके निजी जीवन से जुड़े तथ्य एवं उनके जीवन चिंतन को रचनात्मक कार्यशाला द्वारा देश के सुदूर स्थानों तक पहुँचाना इस कार्यक्रम का मुख्य ध्येय है।
स्वतंत्रता आंदोलन में अनूठा स्थान रखने वाले दांडी ग्राम के पास अवस्थित इस विद्यालय में गांधीजी द्वारा संकल्पित स्वदेशी की विचारधारा इस कार्यशाला का मुख्य आधार था। स्कूली शिक्षा,स्वच्छता एवं आत्म निर्भरता पर गांधीजी के विचार इस कार्यशाला के लिए अतिशय महत्वपूर्ण थे। बच्चो को गांधीजी एवं उनसे जुडी वस्तुओं के बारे में विशिष्ट कार्य पद्धति एवं संग्रहालय की महत्ता बताने हेतु यह कार्यशाला अत्यंत सहायक रही।
यह कार्यशाला संकायध्यक्षा एवं विभागाध्यक्षा प्रो (डॉ) मानवी सेठ द्वारा संकल्पित कार्यप्रणाली के अंतर्गत शोध सहायक सुशांत भारती, हुमा खान एवं साक्षी कुकरेती द्वारा आयोजित की गई थी।
इस कार्यशाला के मुख्य अंग इस प्रकार थे :-
1. कथा वाचन
2. चित्र प्रदर्शनी
3. गांधीजी का पिटारा व हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस
4. गोबर एवं मिट्टी द्वारा मूर्तिकला
|