अंतिम अद्यतन : 01/03/2019
राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान
कला इतिहास, संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान
(विश्वविद्यालयवत्)
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
 
 
 
 
 
संसाधन: पुस्तकालय
  संस्थान का पुस्तकालय
   
 

राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान पुस्तकालय, राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली , में पहली मंजिल पर  स्थित है। इसमें 5,173 पुस्तकें  एवं 67,000 स्लाइड्स हैं ।  इसमें  विभिन्न विषयों से संबधित पुस्तकें जैसे कला इतिहास ,संरक्षण विज्ञान , वास्तु कला , संग्रहालय विज्ञान  चित्रकला पुरातत्व विज्ञान आदि से संबधित अनेक  विषयक पुस्तके उपलब्ध हैं । पुस्तकालय में उपलब्ध स्लाइड्स दक्षिण -पूर्व एशिया, एशिया प्रशांत , मेसोपोटामिया वास्तुकला आदि से संबधित है । पुस्तकालय में  कंप्यूटर एवं इंटरनेट सेवा भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं । पुस्तकालय में डेलनेट के माध्यम से अंतर पुस्तकालय ऋण (Inter Library Loan ) की सुविधा भी उपलब्ध है।

पुस्तकालय खुलने का समय:

प्रातः 9.30 बजे से सांय 6.00 बजे तक (रविवार, शनिवार  एवं राजपत्रित अवकाशों के अतिरिक्त्त) खुला रहता है।

ई-संसाधन :

एक्सेस ऑनलाइन जर्नल डाटाबेस - JSTOR.

सदस्यता:

संस्थान के विद्यार्थी , संकाय  एवं कर्मचारी

प्रवेश:

पुस्तकालय ,प्रोफेसरों, शिक्षक ,विश्वविद्यालय के छात्रों, और फेलोशिप धारकों के उपयोगार्थ खुला है।

अतिदेय प्रभार (Overdue charges):

अगर पुस्तक तय सीमा के अंदर वापिस नहीं लौटाई गयी तो 5 रुपये  प्रति दिन के हिसाब से विलम्ब  शुल्क लिया जायेगा । एवं यह प्रक्रिया बार बार दोहरायें जाने पर एक सप्ताह के लिए उन्हें कोई पुस्तक जारी नहीं की जाएगी।

सामान्य नियम (General Rules)

  1. विद्यार्थियों का पुस्तकालय में प्रवेश केवल पहचान पत्र द्वारा होगा ।
  2. आंगतुक कृपया अपना व्यक्तिगत  सामान बैग इत्यादि सुनिश्चित स्थान पर रखे ।
  3. पुस्तकालय में सोना, खाना एवं धूम्रपान करना वर्जित है ।
  4. पुस्तकालय का सदस्यता पत्र अहस्तांतरणीय है ।
  5. पुस्तकालय में कृपया शांति बनाए रखे एवं अपने मोबाइल बंद रखे ।
  6. पाठको को सलाह दी जाती है, कि अपना कीमती सामान जैसे पैसे , लैपटॉप आदि  पुस्तकालय में न छोड़कर जाये ।
  7. विद्यार्थियों की सदस्यता का नवीकरण प्रत्येक समेस्टर के आरम्भ में होगा ।
  8.  फोटो प्रति एवं प्रिंटआउट की सुविधा पुस्तकालय में  निर्धारित शुल्क के आधार पर उपलब्ध है ।

फोटोकॉपी: 1 रूपए  प्रति पृष्ठ 

प्रिंटआउट: 2 रूपए  प्रति पृष्ठ (सामान्य) 15 रूपए  प्रति पृष्ठ (रंगीन)

संकलन (collection):

पाठ्यपुस्तके: 5,465

स्लाइड्स: 67,000

विषय पोर्टल
संदर्भ सेवा
कला इतिहास
संरक्षण विज्ञान
विश्वकोश
संग्रहालय विज्ञान
शोध प्रबंध
वास्तु कला
शब्दकोश
पुरातत्व विज्ञान

शोध निबंध (Diseratation)

भाषा : फ्रेंच , जर्मन  एवं संस्कृत
 

समाचार पत्र:

हिंदी
English 
नवभारत टाइम्स
Hindustan Times
हिंदुस्तान टाइम्स
Economics Times
राष्ट्रीय सहारा
Indian Express
दैनिक जागरण 
Pioneer

पंजाब केसरी

Mail Today 
The Hindu
Times of India
Business Standard
The Statesmen
Employment News

पत्रिका:

हिंदी
English
प्रतियोगिता दर्पण
India Today
आहा जिंदगी   
CSR
कादंबनी 
Outlook
योजना
Week
साहित्य अमृत
Health
  Yojana
  National Geographic
 

Reader Digest

  Frontline
   
 

राष्ट्रीय संग्रहालय पुस्तकालय

राष्ट्रीय संग्रहालय का पुस्तकालय विशेष शोध और संदर्भ के लिए दुनिया के इतिहास, कला और संस्कृति के क्षेत्र से संबंधित पुस्तकों और पत्रिकाओं का संग्रह करता है। इन संग्रहों में नृविज्ञान, पुरातत्व, संरक्षण, सजावटी कला, इतिहास, साहित्य, संग्रहालय अध्ययन, चित्रकला, दर्शन-शास्त्र और धर्म जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। इन संग्रहों में पुस्तकों के 60 हजार से अधिक खण्ड, वाध्य पत्रिकाएं और कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय जरनल एवं पत्रिकाएं शामिल हैं।

पुस्तकालय को कई प्रतिष्ठित निजी पुस्तकों के संग्रह जैसे कि एल्विन संग्रह, सत्यम भाई संग्रह, डॉ एल.पी. साहिरे संग्रह, देसिकाचार्य संग्रह और हीरामानिक संग्रहों  का प्राप्तकर्ता होने पर गर्व है।

पुस्तकालय वास्तविक शोध विद्वानों, विश्व विद्यालयों के छात्रों, प्रोफेसरों, शिक्षकों फेलोशिप धारकों द्वारा प्रयोग के लिए खुला है।

   
 
राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान
कला इतिहास, संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान
(विश्वविद्यालयवत्), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
फोनः +91 11 23012106

  होम  |  एफ ए क्यू  |  रिक्तियों की स्थिति  |  ऱिक्तियां  |  निविदा / कोटेशन  |  संस्कृति मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन  |  आर एफ डी  

  यौन उत्पीड़न पर आईसीसी  |  रैगिंग विरोधी कमेटी  |  आर टी आई  |  शिकायत  |  डाउनलोड  |  साइटमैप  |  सम्पर्क करें  

कॉपीराइट © 2017 राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, सर्वाधिकार सुरक्षित