हिंदी दिवस समारोह (दिनांक: 14-09-2021)
दिनांक 14 सितम्बर 2021, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, कला इतिहास, संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान, ए-19, सेक्टर-62, नोएडा परिसर में डॉ प्रद्युम्न कुमार शर्मा, कुलसचिव की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर श्री राघवेन्द्र सिंह, सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, कुलपति, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर जारी अपील कुलसचिव महोदय द्वारा पढी गयी। इस अवसर पर डॉ वेद प्रकाश गौड, पूर्व निदेशक (राजभाषा) एवं अध्यक्ष संस्कृति शिक्षा एवं राजभाषा संस्थान बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए, उन्होंने कहा है कि आज के परिपेक्ष में राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र चेतना की जागृति के लिए अपनी भाषा में कार्य करना समय की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र में एकता अखण्डता का समवर्द्धन हो। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व के बड़े-बड़े देश जैसे अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन भी अपना चिकित्सा प्रौद्योगिकी एवं न्यायालय की कार्रवाही अपनी भाषा में करते है क्योकिं स्वभाषा किसी भी राष्ट्र के लिए जरूरी है।
डॉ प्रद्युम्न कुमार शर्मा ने सूचित किया कि संस्थान में हिन्दी में लगभग 95 प्रतिशत कार्य किया जा रहा है। राजभाषा नीति नियमों एवं प्रावधानों का पूरा पालन किया जा रहा है। इस पर डॉ वी.पी. गौड ने उन्हें हार्दिक बधाई दी, और सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वो राजभाषा लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेंगे एवं उन्होंने समारोह के भव्य संचालन के लिए श्रीमती पूजा शर्मा को धन्यवाद दिया। |