राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान में हिंदी पखवाड़े का आयोजन
राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, जनपथ, नई दिल्ली में दिनांक 02-09-2019 से 16-09-2019 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। दिनांक 02-09-2019 को हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन हुआ। पखवाड़े के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपील जारी करते हुए अध्यक्ष (राजभाषा) प्रो. (डा.) मानवी सेठ ने संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों से अपना अधिक से अधिक सरकारी कामकाज हिंदी में करने का अनुरोध किया। हिंदी पखवाड़े के उद्घाटन अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो. (डा.) अनूपा पाण्डे, डा. सतीश पाण्डे, विभागाध्यक्ष संरक्षण व संस्थान के कुलसचिव डा. पी. के. शर्मा सहित संस्थान के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय से निदेशक (रा.भा) श्री वी. पी. गौड जी को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। श्री वी. पी. गौड जी ने हिंदी पखवाड़े के उद्घाटन अवसर पर हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपना अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के साथ-साथ हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली हिंदी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया। हिंदी पखवाड़े के दौरान संस्थान के कर्मचारियों के लिए हिंदी श्रुतलेख (केवल एम.टी.एस कर्मचारियों के लिए) हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियोगिता, राजभाषा हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा संस्थान के छात्र/छात्राओं के लिए भी हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में संस्थान के कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कार देने संबंधी प्रक्रिया अभी विचाराधीन है। शीघ्र ही पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। |