राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, दिल्ली में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह
दिनांक 02-09-2019 को दिल्ली, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया गया जिसमें संस्थान की समकुलपति, डॉ. अनूपा पाण्डे; अध्यक्ष राजभाषा समिति, प्रो. (डॉ.) मानवी सेठ; कुलसचिव, डॉ. पी. के. शर्मा सहित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. मानवी सेठ ने इस अवसर पर हिंदी में कार्य करने की अपील जारी कर सभी से ज्यादा से ज्यादा कार्य हिंदी में ही करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक (राजभाषा), श्री वी. पी. गौड ने भी सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्र का गौरव है संस्कृति की वाहनी है और हमारी पहचान है। भाषा की आजादी राष्ट्र की आजादी से कम नहीं होती। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षण में हिंदी का उपयोग तथा छात्रों को हिंदी में पढ़ने में गर्व महसूस करने की हिदायत देते हुए कहा- “अपनी भाषा अपना देश देता गौरव का संदेश”। इस समारोह का संचालन श्रीमति पूजा शर्मा ने किया। संस्थान में 2 से 16 सितंबर, 2019 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 03-09-2019 को संस्थान के एम.टी.एस. कर्मचारियों के लिए हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। |